Vandana
नारी तू नारायणी तू शक्ति की अवतार
मां के पावन रूप में तुझको पूजे संसार
उत्पन्न कर्ता सृष्टि की तुमसे जीवन आधार
तेरी महिमा देव भी सदा करें स्वीकार
अबला नहीं तू सबला है कोई तुमसे न पाया पार
यह धरती क्या आकाश तलक है तेरी जयकार
वंदन अभिनंदन तेरा तेरी सदा हो जय जयकार
❤️जय भवानी ❤️