इस्लामनगर : थाना परिसर में 1 जुलाई से नए भारतीय कानून की जानकारी एवं आगामी त्योहार मोहर्रम व कांवड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित हुई l उपजिलाधिकारी प्रबर्धन शर्मा एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, एसएचओ इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि आज से देश के नए संशोधित भारतीय कानूनो की जानकारियां देते हुए आगमी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए पीस कमेटी में जानकारी दी गई।सभासद निखिल गुप्ता ने नगर में कुछ स्थानों पर जर्जर एवं झुके हुए बिजली के पोल सही करवाने की मांग की। इस दौरान शहर इमाम हाफिज नसीमुद्दीन खां, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष संजीव पहलवान, भाजपा नेता हितेंद्र शंखधार, चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी मुशाहिद अली, करनपुर मंडल अध्यक्ष निगमेश्वर मिश्रा, राजीव कटिया राजू , सभापति शरद बजाज, दीपेंद्र गुप्ता नन्हे , सभासद निखिल गुप्ता, सभासद इंजीनियर मुईन खान, शिवम दादा, भाजपा नेता अवधेश शर्मा, राशिद कुरैशी, सभासद व उप सभापति विनोद शास्त्री, उप सभापति अर्जुन शर्मा, सभासद राजू सैनी व क्षेत्र के ग्राम प्रधान सहित सामाजिक लोग मौजूद रहे।