3:02 am Saturday , 22 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी सभासदों ने लगाया प्रधानाचार्या पर अपमान का आरोप, निर्धारित दुकान से किताबें लेने को करती है मजबूर

उझानी सभासदों ने लगाया प्रधानाचार्या पर अपमान का आरोप, निर्धारित दुकान से किताबें लेने को करती है मजबूर।***** उझानी बदायूं 1 जुलाई 2024। नगर पालिका परिषद के सभासदों ने नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या पर अपमान का आरोप लगाते हुए पालिकाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा है। कहना है कि कालेज में प्रधानाचार्या द्वारा काफी अनियमितता हो रही है। छात्राओं को निर्धारित दुकान से ही किताबें लेने को मजबूर किया जाता है। पालिका अध्यक्ष को सोपें शिकायती पत्र में रक्षपाल यादव, रियासत खां ,हीराज बैगम , मुन्नी देवी ,सुनीता कश्यप , ज्ञानेंद्र कुमार, रेनू यादव, कृष्ण भगवान यादव,नफीस अहमद,रीना देवी, राजवती,सागर छाबड़ा, मिथलेश कुमारी, मुहम्मद इसरार, गजेन्द्र सिंह,नईम कुरेशी, प्रेमचंद श्रीवास्तव,सोनल, आदित्य कुमार, राखी देवी आदि ने कहा कि नगर पालिका कालेज में आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं ही एडमिशन कराती है। 25 जून से एडमिशन नहीं हो रहे हैं। प्रधानाचार्या जगह नहीं कहकर छात्राओं को वापस कर देती है , या कोई प्रपत्र बीएसए से लाने को कहती हैं । सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के माध्यम से जानकारी मांगी है कि सत्र 2024-25 में कितने एडमिशन हुए हैं, विधालय में कितनी छात्राएं इस समय पढती है। छात्राओं को किसी भी दुकान से किताबें लेने की छूट क्यों नहीं है। बीएसए के प्रपत्र से कितने एडमिशन हुए हे, प्रवेश ना लेने से व आर्थिक रूप से कमजोर छात्राएं अब कहां से शिक्षा ग्रहण करेंगी। प्रधानाचार्या बोर्ड सदस्यों का अपमान किस आधार पर करती है, सभासदों ने एक राय होकर प्रधानाचार्या पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।व कालेज में दूसरी प्रधानाचार्या की नियुक्ति की भी मांग की। ********** शासन के नियम अनुसार एडमीशन किये जा रहे हैं , कभी एक दुकान से किताबें लेने का दबाव नहीं बनाया छात्राओं से जानकारी कर सकते हैं। एक दो सभासद का व्यवहार सही नहीं रहा इसकी जानकारी में स्वयं अध्यक्ष महोदया को दे चुकी हूं। रही सभासदों के अपमान की बात में एक शिक्षिका हूं ऐसी बातें करना खुद मेरा अपमान है। बीरु सिंह प्रधानाचार्या अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज । राजेश वार्ष्णेय एमके