8:41 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

हवन में आहुति डालकर नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

बिसौली-सरदार भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल रघुनाथपुर पीपरी में अध्यापकों और विद्यार्थियों ने आज सोमवार को हवन में आहुति डालकर ग्रीष्मावकाश के बाद नये शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुरोहित सतीशचन्द शर्मा ने यज्ञ संपन्न करवाया। विद्यालय के के अध्यक्ष दीपक देशपाल सिंह प्रधानाचार्य रामवीर सिंह और अध्यापक-अध्यापिकाओं ने हवन कुंड में आहुतियां देकर परिवार, समाज व देश की सुख समृद्धि और कल्याण की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के प्रबन्धक नरेश चौधरी ने बताया कि भारतीय परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है यज्ञ। यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है जिससे हमारे मन में अच्छे विचार उत्पन्न होते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि आज से नए सत्र में विद्यार्थियों का पठन-पाठन सुचारू रूप से प्रारंभ हो गया है। सभी विद्यार्थियों को अनुशासन के साथ मेहनत और लगन से पढ़ाई करके एक अच्छा इंसान बनकर समाज और देश की सेवा करनी है।
इस अवसर पर सेवानिवृत प्रवक्ता रणवीर सिंह चौधरी,जितेंद्र सिंह,वीरपाल सिंह,कपिल,अनुराग,धीरज कोटेदार,परमवीर भूरे आदि उपस्थित रहे।