बदायूँ : 28 जून। जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते अवगत कराया है कि अन्तिम रूप से निर्वाचन व्यय जांच लेखा समाधान बैठक दिनांक 29 जून 2024 को जिला पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक होने के कारण स्थान परिवर्तन कर विकास भवन सभागार में इस बैठक का आयोजन किये जाने हेतु चयनित किया गया था। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक का आयोजन स्थगित हो गया है।
उन्होंने बताया कि अन्तिम रूप से निर्वाचन व्यय जांच लेखा समाधान बैठक का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुसार पूर्व की भाँति जिला पंचायत सभागार, बदायूँ में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि समस्त लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लेखा दल एवं सहायक व्यय प्रेक्षकों को दिनांक 29 जून 2024 को समाधान बैठक में उपस्थिति एवं अन्तिम निर्वाचन व्यय दाखिल किये जाने हेतु जिला पंचायत सभागार, बदायूँ में प्रातः 10 बजे उपस्थित होकर प्रत्याशियों के व्यय की अन्तिम जांच सम्बन्धी कार्यवाही करेंगे।