उझानी। उझानी के बाईपास पर स्थित बरी बाईपास के समीप किराये के विवाद को लेकर एक किन्नर नग्न होकर एक ई रिक्शा चालक को बुरी तरह पीट दिया। बताया जाता है कि आरोपी किन्नर सहसवान का निवासी है और किन्नर ने नंगे होकर ई- रिक्शा चालक को पीटा है। बताते हैं कि इस घटना के बाद आरोपी किन्नर ही कोतवाली में शिकायत कर गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।