पैसे मांगने पर युवक को पीटा,पुलिस को दी तहरीर
बिल्सी। थाना क्षेत्र के गांव दीन नगर शेखपुर में बीते दिन एक युवक की उस समय कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। जब उसने अपनी मजदूरी के पैसे मांगे। पीड़ित के चाचा ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। गांव निवासी विपन कुमार पुत्र श्रीनिवास को एक वर्ष पहले गांव के कुछ लोग बहला-फुसला कर उसे अपने साथ ले गए। जब विपन ने उक्त लोगों से मजदूरी के पैसे मांगे तो उन्होने उसकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित के चाचा श्रीनिवास ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के लिए थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।