।***/*/*/ उझानी बदायूं 24 जून 2024। बरेली मथुरा हाईवे पर गांव गंगोरा के समीप अढौली निवासी रामू 35 पुत्र मुकेश, पत्नी राधा 29, पुत्र सचिन 4, बेटी यशस्वी 6,व आठ माह के बच्चे संग ई-रिक्शा से अपने गांव जा रहे थे। ई-रिक्शा पलटने से पांचो घायल हो गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सचिन ओर यशस्वी की गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। राजेश वार्ष्णेय एमके/ अभिनव सक्सेना।