।**//////**** उझानी बदायूं 22 जून 2024। एनडीए सरकार में दूसरी बार जिले का मान बढ़ाने वाले नगर के चहेते राज्य सभा सदस्य बीएल वर्मा को केन्द्रीय राज्यमंत्री बनने पर युवा नेता व बदायूं एक्सप्रेस संवाददाता राजेश वार्ष्णेय के भतीजे रवि यादव ने दिल्ली पहुंच कर शुभकामनाएं दी। माननीय मंत्री जी ने आशीर्वाद देकर रवि यादव का होंसला बढ़ावा।