बदायूँ : 21 जून। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन बदायॅू सभाकक्ष में किया गया, जिसमें जनपद के दूर-दराज से आये कृषकों द्वारा सहभागिता की गई। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कृषकों की शिकायतों पर तत्काल समाधान हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।
किसान दिवस में कृषकों द्वारा कृषि ऋण, विद्युत, गन्ना भुगतान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, नलकूप एवं छुटटा पशुओं के सम्बन्ध में शिकायतें प्रस्तुत की गई। सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर ही कृषको की कई समस्याओं का समाधान किया गया।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी सतीश चन्द्र, सहायक अभियन्ता नलकूप खण्ड सोहन देव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड संजीव कटारिया, उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ0 अब्दुल रहीम, एल0डी0एम0 डॉ0 राकेश रंजन तथा कृषक उपस्थित रहे।