बिसौली – दमयंती राज आनंद राजकीय महाविद्यालय बिसौली में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्राचार्य डॉ पीके वार्ष्णेय ने मानव जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की योग प्रशिक्षक श्रीमती रेखा वार्ष्णेय एवं निर्मला ने छात्र-छात्राओं को योग, व्यायाम और प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया। नगर पालिका की सभासद श्रीमती कृष्णा गुप्ता ने आयुर्वेद पद्धति के उपचार और योग के साथ उसके संबंधों को विस्तार से उद्घाटित किया। बिसौली क्षेत्र में समाजिक जन चेतना का प्रसार करने के लिए पंजाब विश्वविद्यालय से पधारे कंप्यूटर साइंस सॉफ्टवेयर डेवलपमेंटस के बीटेक छात्र प्रणव यादव ने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य हेतु प्राचीन भारतीय योग विद्या प्राणायाम एवं ध्यान के प्रभाव पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पारुल रस्तोगी ने किया। एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मंजूषा ने अपने विचार व्यक्त किए। रोवर्स रेंजर्स प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने के लिए शपथ दिलाई।
अवसर पर प्रोफेसर सपना भारती, प्रोफेसर सीमा रानी, श्रीमती वर्षा, सुमित आदि ने सहयोग प्रदान किया।