7:06 am Friday , 28 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी पीएम आवास की किश्त के 39 हजार ना देने में सचिव,प्रधान सहित तीन के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

।****** कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी का है मामला।***********उझानी बदायूं 21 जून 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलासी निवासी वीर सिंह पुत्र नारायण सिंह ने धोखे से प्रधानमंत्री आवास मंजूर कराकर पहली किश्त के 39 हजार ना देने पर सीजेएम के न्यायालय में गुहार लगाई। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने गांव के सचिव, प्रधान व एक अन्य के खिलाफ धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीजेएम के आदेश से दर्ज रिपोर्ट में वीर सिंह ने लिखा कि वह मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर करता है अब से एक साल पहले प्रधान पुत्तूलाल पुत्र भग्गूसिंह, सचिव शेखर गौड,व रामगोपाल पुत्र रामभरोसे ने मकान ना होने पर मेरा प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति करा लिया। पहली किश्त के रूपए 39 हजार दो बार में मेरे साथ बैंक आकर निकलवा लिए ओर अपने पास रख लिए। आरोप है कि तीनों ने आज तक रुपए नहीं दिए कह दिया किसी के धोखे से तुम्हारे खाते में आ गये। वीर सिंह ने लिखा कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की मुख्यमंत्री को फैक्स किया कोई नतीजा ना निकलता देख 156 के तहत न्यायालय की शरण ली। माननीय न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर किशनवीर सिंह को सोंपी है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। राजेश वार्ष्णेय एमके/ अभिनव सक्सेना