कछला गंगा नहाती युवती का वीडियो बनाने को लेकर हुआ विवाद, चले लात-घूसे ओर पत्थर।
उझानी बदायूं 20 जून 2024। कछला गंगा घाट का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियों एक दिन पुराना बुधवार का है। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया है कि कासगंज की युवती अपने परिजनों के साथ गंगा में स्नान कर रही थी, कुछ मनचले युवक युवती का वीडियों बनाने लगे। परिजनों ने इस बात का विरोध किया, तो युवक उलटा ही परिजनों से लड़ने को उतारु हो गए। बाद में परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी वीडियों बनाने का विरोध करने लगे। कहासुनी से शुरु हुआ बाद विवाद दोनों पक्षों में मारपीट तक जा पहुंचा।
एक पक्ष के लोगों ने युवक को गंगा में ही दबोच लिया और उसकी लात घूसों से मारपीट कर दी। बाद में दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर पत्थर बाजी होने लगी। इसी बीच कुछ लोगों ने इसका वीडियों बना कर वायरल कर दिया ।हालांकि इस घटना में किसी के हतायत होने की खबर नहीं है। मारपीट और पत्थर बाजी की खबर की सूचना मिलते ही कछला चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले को रफा दफा कर दिया। वीडियों वायरल के बाद पुलिस पत्थर बाजी करने वाले युवको की तलाश में जुटी हुई है। राजेश वार्ष्णेय एमके/ अभिनव सक्सेना।