।****** बदायूं 18 जून।
अब भक्त अपनी आराध्या राधा रानी के दर्शन को आसानी से पहुंच सकेंगे। बर्षो की प्रतीक्षा के बाद आज तैयार रोप-वे का ट्रायल होगा।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में करीब आठ दस बर्षो से कछुआ गति से चल रही रोप -वे परियोजना अब साकार होने वाली है। इसके शुरू होने से चलने में असमर्थ श्रद्धालु भी अब श्रीजी के दर्शन को पहुंच सकेंगे। 18 जून मंगलवार को रोपवे का प्रथम ट्रायल होगा।
ब्रज की महारानी राधा रानी की नगरी बरसाना के ब्रह्माचल पर्वत स्थित लाडली जी मंदिर के दर्शन के लिए रोपवे शुरू होने वाला है। इसके शुरू होने से चलने में असमर्थ भक्त भी आराध्या राधारानी के दर्शन को पहुंच सकेंगे। दर्शन कर अपने को कृतार्थ कर सकेंगे।
उच्चाधिकारियों की देखरेख में 18 जून की शाम 4 बजे इसका ट्रायल किया जाएगा। सोमवार को रोपवे की दो ट्रालियां लगाकर इसे कंप्लीट किया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो रोपवे से इसी हफ्ते राधारानी के भक्तों को अपनी आराध्या का दीदार करने का सौभाग्य प्राप्त हो सकेगा। प्रदीप प्रजापति