बिल्सी में ईदगाह पर अदा की गई ईद की नवाज
बिल्सी। नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में ईद उल अजहा की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। यहां लोगों ने नमाज अदा करने के बाद मुल्क में अमन चैन के लिए अल्लाह से दुआएं की। अगोल मार्ग स्थित ईदगाह पर मौलाना उस्मान साहब ने ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई। वहीं कोठी वाली मस्जिद में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की। इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। यहां सपा जिला उपाध्यक्ष हाजी अजमल खान ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। इधर भाजपा नेता एवं पूर्व चैयरमेन ओमप्रकाश सागर ने भी लोगों को गले मिलकर ईद की बधाई दी। इस मौके पर सपा नगराध्यक्ष कवींद्र सक्सेना, अकरम कुरैशी, दीपक चौहान, इकरार अहमद, राहुल वार्ष्णेय, नईम आजाद, मुनीश कुरैशी, शकील अहमद आदि लोग मौजूद रहे।