10:55 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी कृष्णा कालोनी के बंद घर से दस हजार की नकदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े चोर।

उझानी कृष्णा कालोनी के बंद घर से दस हजार की नकदी सहित लाखों के जेवर ले उड़े चोर।

उझानी बदायूं 16 जून 2024‌। नगर में चोरों का आतंक है, हालात यह है कि आप घर में ताला डालकर कहीं जा नहीं सकते, वर्ना पछतावा हो सकता है। नगर के मोहल्ला गद्दी टौला सिथ्ति कृष्णा कालोनी के बंद घर को अज्ञात चोरों ने निशाना बना लिया। तिजोरी तोड दस हजार की नकदी सहित लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। कृष्णा कालोनी निवासी चंद्र पाल पुत्र नेकराम ने बताया कि वह परिजनों संग अपने पैतृक गांव घूरीनगला मुजरिया गया था। 15 की सुबह आने पर मालूम हुआ कि घर की तिजोरी का ताला टूटा हुआ है। उसमें रखे दस हजार रुपए,एक चेन ,चार चूडी,एक अंगूठी सोने की व एक जोड़ी पायल गायब है। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने अज्ञात के मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एमके