10:41 pm Sunday , 23 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी बंटवारे को लेकर भाई भाईयों में मार-पीट,एक घायल तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

उझानी बदायूं 16 जून 2024। कोतवाली क्षेत्र के गांव बसोमा में बंटवारे को लेकर भाई भाईयों में मारपीट एक घायल तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज पुलिस मामले की जांच कर रही है। बसोमा निवासी सुनीता पत्नी मदन पाल साहू ने कोतवाली में दर्ज मुकदमे में लिखा है कि बंटवारे को लेकर भाई भाई में झगडा हे बीते दिनों मेरे जेठ वीरदेव,भतीजा कुलदीप ओर देवर हरी ओम ने मेरे पति को बुरी तरह मार-पीट कर घायल कर दिया। राजकीय मेडिकल कालेज में उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने भाई भतीजे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजेश वार्ष्णेय एमके