उझानी बदायूं 16 जून 2024। नगर के मोहल्ला गंजशहीदा नगला निवासी संतोष की बेटी पिंकी ने अपने पति पंकज, ससुर सुनील,सास विधा, निवासी चोपुला बरेली, व ननद अंजलि, ननदोई अरूण निवासी अलीगंज के खिलाफ मार-पीट कर घर से निकालने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। राजेश वार्ष्णेय एमके