8:53 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

उझानी गंगा स्नान कर आ रहे बाईक सवार को कार ने मारी टक्कर, तीन घायल


उझानी बदायूं 16 जून 2024 ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अल्लापुर चमारी निवासी पुष्पेन्द्र 25 पुत्र जय सिंह अपने भांजे अनमोल 3 पुत्र जीतपाल व भांजी राखी 7 पुत्री जीतपाल निवासी होतीपुर थाना सहसवान के साथ बाईक द्वारा गंगा स्नान करके घर जा रहे थे । तभी विपरीत दिशा से आरही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उनकी बाईक में सामने से टक्कर मारदी जिससे अनमोल, राखी व पुष्पेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहाँ चिकित्सक ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हे प्राथमिक उपचार देते हुए जिलाअस्पताल रेफर के दिया । राजेश वार्ष्णेय एमके