10:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

*ग्राम पंचायत रघुनाथपुर पीपरी के प्रधान पद की पुन: मतगणना के आदेश*

*ग्राम पंचायत रघुनाथपुर पीपरी के प्रधान पद की पुन: मतगणना के आदेश*

बिल्सी।

तहसील बिल्सी की ग्राम पंचायत रघुनाथपुर पीपरी विकास खंड बिसौली तहसील बिल्सी के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन- 2021 के प्रधान पद के दिनांक 19.04.2021 को सम्पन्न हुऐ मतदान में मतपत्रों की पुन: गणना करने के आदेश याची मोहनलाल की चुनाव याचिका को आंशिक स्वीकार करते हुए विहित प्राधिकारी / उप जिलाधिकारी बिल्सी प्रवर्धन शर्मा ने उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 12ग के अंतर्गत दिए हैं। पुन: मतगणना 19 जून को होगी। इसके साथ ही खंड विकास अधिकारी बिसौली को अपने कार्यालय से किसी कर्मचारी को नियुक्त कर दिनांक 19 जून 2024 को प्रातः 10:00 बजे मतगणना से संबंधित समस्त प्रपत्र न्यायालय उप जिलाधिकारी बिल्सी में प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है ।
याची की ओर से पैरवी गिरीश कुमार एडवोकेट ने की।