10:42 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

जमीन पर गिरे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में दौड़ रहे करंट से तीन पालतू मादा सुअरों की मौत

जमीन पर गिरे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में दौड़ रहे करंट से तीन पालतू मादा सुअरों की मौत

थाने में रिपोर्ट दर्ज पशुचिकित्साधिकारी ने किया पोस्टमार्टम

कुंवर गांव । हाईटेंशन तार में दौड़ रहे करंट से तीन पालतू मादा सुअरों की मौत हो गई पूरे मामले की शिकायत थाना पुलिस की गई है पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
घटना कुंवर गांव थाना क्षेत्र के गांव बर्खिन की है जहां निवासी बाल्मीकि जंटर मैन पुत्र असर्फी लाल अपनी पालतू सुअरों को जंगल में चराने ले गया था । जहां खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में करंट दौड़ रहा था जिसकी चपेट में आने से तीन मादा सुअरों की मौके पर ही मौत हो गई। जंटर मैन भी बाल बाल बच गया ।जंटर मैन ने सुअरों को लोन पर जिनका बीमा कराया था ।घटना की तहरीर थाने में दी गई है जहां पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है पशुचिकित्साधिकारी सुमित्तर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुअरों के शव का पोस्टमार्टम किया ।।