दिनांक 16.06.2024 को गंगा स्नान/ ज्येष्ठ दशहरा के अवसर पर गंगा घाट कछला, हरि की पैडी पर काफी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिये अपने वाहनों आदि से आते हैं। श्रद्धातुओं को गंगा स्नान के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुदृढ बनाये रखने हेतु भारी/मध्यम वाहनों का डायवर्जन निम्न प्रकार रहेगा ।
*डायवर्जन का दिनांक-*
*15.06.2024 को समय रात्रि 20.00 बजे से 16.06.2024 को समाप्ति तक।*
1. जनपद बदायूँ से अलीगढ़, मथुरा राजस्थान की ओर जाने वाले भारी/मध्यम वाहन उझानी से मुजरिया चौराहा, सहसवान, जरीफनगर, गुन्नौर, बबराला होकर अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
2. जनपद बदायूँ से कासगंज, एटा, आगरा की ओर जाने वाले भारी/मध्यम वाहन बदायूँ से नौशेरा, कादरचौक, गंजडुडवारा, सहावर होकर अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।
3. ज्येष्ठ दशहरा गंगा स्नान को जाने वाले वाहनों पर उक्त प्रतिबन्ध लागू नहीं होगा।
*डायवर्जन के स्थान-*
1- *राजकीय मेडिकल कॉलेज तिराहा-* थाना सि0ला0 द्वारा पुलिस बल लगाकर रात्रि-दिन में डायवर्जन कराया जायेगा।
2- *उझानी बाईपास तिराहा-* थाना उझानी द्वारा पुलिस बल लगाकर रात्रि-दिन में डायवर्जन कराया जायेगा।
3- मुजरिया चौराहे से कछला की ओर भारी वाहन नहीं जायेंगे।
4- कस्बा सहसवान से कछला की ओर भारी वाहन नहीं जायेंगे।