9:51 am Tuesday , 25 February 2025
BREAKING NEWS

सहसवान के मुख्य बाजार में पीडब्ल्यूडी ने लगाए लाल निशान व्यापारियों में हड़कंप

*

सहसवान- चुनाव सम्पन्न होते ही अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी विभाग का चाबुक चलना प्रारम्भ हो गया । इसी क्रम में बीती रात 1 बजे के पांच सदस्यीय पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने मुख्य बाजार विल्सन गंज चौराहे पर फीता डालकर सड़क चौड़ीकरण करने के उद्देश्य से लाल निशान लगाएं हैं । इससे व्यापारियों में हड़कंप है। मालूम रहे कि सहसवान इस्लामनगर बिसौली मार्ग के चौड़ीकरण की शासन से काफी समय पूर्व मंजूरी मिल चुकी है। पीडब्ल्यूडी का यह मार्ग मुख्य बाजार विल्सनगंज के अन्दर से हो कर गुजरता है। कई बार प्रशासन नाप जौख करा कर निशाना देही कर चुका है। मगर बीच-बीच में कई बार राजनीति अड़ंगेबाजी के चलते मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो पा रहा है। मार्ग के चौड़ीकरण में व्यापारियों की सैकड़ों दुकानें अतिक्रमण की चपेट में आ रही है। लगभग दो वर्ष पूर्व तत्कालीन उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह के समय में भी पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निशान लगाऐ गये थे। उसे समय नगर पालिका अध्यक्ष मीर हादी अली उर्फ बाबर मियां ने सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री से व्यापारियों संग मुलाकात कर मामला कुछ समय के लिए टल गया था। लेकिन इस समय योगी सरकार अधूरे पड़े विकास कार्यो को पूरा करने पर वचनबद्ध दिखाई दे रही। आज सुबह जब दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए आए तो उन्होंने लाल निशान देखे तो हड़कंप मच गया। अतिक्रमण का जिन्न फाईलो से बाहर आ चुका है।