अलापुर। ककराला की आधा दर्जन महिलाओं ने 16 लाख रुपए छीनकर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिलाओं ने इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
मामला ककराला कस्बे का है। पुलिस को दी तहरीर में ककराला निबासी समीन बेगम पत्नी अवरार, शहरोज पत्नी अजीम, रुखसार पत्नी शकील, नेहा पत्नी साजिद, शबीना पत्नी दिलशाद ने बताया कि सभी महिलाए समूह चलाती हैं। बीती आठ जून को समूह की बैठक थी जिसमे सभी महिलाएं बैठी हुईं। सभी महिलाओ किस्त के रूपए जमा किए थे। इसी दौरान ककराला निबासी नरगिस पत्नी अतर, अतर पुत्र सद्दीक, खुशाल पुत्र अतर, बसर पुत्र सद्दीक समूह के एकठ्ठे हुए 16 लाख रुपए छीनकर भाग गए। काफ़ी तलाश किया लेकिन आरोपियों का कोई पता न चल सका। पीड़ित महिलाओ ने पुलिस को तहरीर देकर कारवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।