गल्ला मंडी में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला मजदूर का शव
बिल्सी। गल्ला मंडी में आज मंगलवार की सुबह एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक दुकान के आगे पड़ा मिला। इसके बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई। जानकारी के मुताबिक जैसे ही करीब 10 बजे मंडी खुली तो दे्खा एक गल्ला व्यापारी की दुकान के आगे लगी बोरी के किनारे एक मजदूर का शव पड़ा देखा। जिन्होने इसकी शिनाख्त बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चितौरा निवासी राजीव कुमार (40) पुत्र स्वराज्य सिंह के रुप में की गई। जिसके बाद परिवार के लोगों और थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। परिवार के लोगों ने राजीव के शव को बारीकी से देखा और पीएम न कराने की निर्णय लिया। बाद वह शव को लेकर अपने गांव को चले गए। मृतक राजीव कुमार कई कई वर्षो से मंडी में मजदूरी करता था।