7:47 am Wednesday , 26 February 2025
BREAKING NEWS

सांठगांठ के चलते अमरबेल की तरह पनप रहे अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब*

सांठगांठ के चलते अमरबेल की तरह पनप रहे अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब*****/////////////

नोटिस के बाद भी मिलीभगत से चल रहे अवैध क्लीनिक व लैब जानकार भी अंजान बना है स्वास्थ्य विभाग******/ उझानी बदायूं 11 जून 2024। स्वास्थ्य विभाग की सांठगांठ के चलते जिले में अमरबेल की तरह पनप रहे अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब।
नगर में देहात क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सकों की बाढ़ आ गई है। कस्बे के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी अवैध रूप से क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब का संचालन हो रहा है। जिम्मेदारों की अनदेखी से गरीब रोगियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
वैसे तो जिले में झोलाछाप अवैध क्लीनिकों व पैथोलॉजी लैबों का जाल बिछा है।यह झोलाछाप बिना संसाधनों के ही गंभीर रोगों का भी इलाज करते हैं। मरीजों के स्वास्थ्य से ही नहीं बल्कि उनके जीवन से भी खिलवाड़ हो रहा है। पैथोलॉजी लैबों से इनकी सांठगांठ रहती है और अनावश्यक रूप से लोगों की जांचें कराते हैं। कस्बे में कई लैब पूरी तरह से अवैध हैं। न तो इन पर टैक्निशियन है और न ही जांच के उपकरण। इनकी रिपोर्ट भी विश्वसनीय नहीं होती हैं। ऐसा नहीं कि जिले के आला अफसरों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन सांठगांठ के चलते झोलाछाप व अवैध लेव अमरबेल की तरह पनप रहे हैं।
*********/
नोटिस के बाद चलता है सांठगांठ का खेल****/****
पड़ताल मे खुलासा हुआ है कि विभाग द्वारा सीएचसी स्तर पर अवैध क्लीनिकों को चिह्नित कर नोटिस तो जारी किया जाता है। लेकिन सांठगांठ के चलते कार्रवाई केवल औपचारिकता तक सिमट कर रह जाती है और विभाग इनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं करता। यदाकदा या फिर किसी घटना के बाद विभाग की मजबूरी में नींद जगती है तो फिर इन अवैध क्लीनिक एवं लैब संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाती है। लेकिन यह कार्रवाई भी औपचारिक भर होती है,
कस्बा के सहित तमाम गली मुहल्लों में दर्जनों की संख्या में अवैध क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब खुले हुए हैं।

जानकारी कराई जाएगी।अगर नोटिस दिया गया है तो कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।साथ ही अवैध क्लीनिक या लैब पाई जाएंगी उनके विरुद्ध वैधानिक व विभागीय कार्यवाही अवश्य की जाएगी।पूर्व में भी कार्यवाही होती रही हैं – अब्दुल सलाम सीएमओ