बदायूँ नुमाइश में बड़े झूले को लेकर शाशन प्रशाशन अलर्ट रहे,क्योकि अभी 10 दिन पहले आये आंधी तूफान में शाहजहांपुर में बडा झूला गिर गया,वहाँ के प्रशाशन ने नुमाइश दुवारा चालू करा दी लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए बड़े झूले को परमिशन नही दी,क्योकि यह मौसम जून जुलाई आंधी तूफान ओर बारिश का ही है,गनीमत यह रही कि आंधी दोपहर में आयी थी धूप के कारण नुमाइश खाली थी जिससे झूले बंद थे ,वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी,यदि बदायूँ नुमाइश में बड़ा झूला चलता है,आंधी तूफान,भारी बारिश से कोई दुर्घटना होती है तो जान माल की जिम्मेदारी बड़े अधिकारियों को लेनी होगी न कि प्राकृतिक आपदा का सहारा लेकर अपना पल्लू झाड़ना होगा।।क्योकि पहले ही चेताया जा रहा है।जनहित और बच्चों नोनिहालो की जानमाल का ध्यान रख मीडिया के जिम्मेदार लोग भी इसका संज्ञान ले,ओर झूला लगने ओर चलने पर लोगो की जानमाल की जिम्मेदारी का कौन जिम्मेदार ब्यक्ति जिम्मेदारी लेगा,इसकी भूमिका तय करें।।
सादर प्रणाम
समस्त सभासद नगरपालिका परिषद,बदायू