श्रीरामचरितमानस के सुंदरकांड अध्याय में राम भक्त हनुमान की महिमा और शक्ति का विस्तार से वर्णन किया गया है.उनका सागर पार करना, सीताजी से भेंट एवं लंका को जला कर राख करना आदि।
👉यह अध्याय पाठ करने वालों में आत्मविश्वास का संचार करता है.
👉 श्री सुंदर काण्ड जी का पाठ 👈
दिनांक – 11 जून मंगलवार।
समय – सांय 7:00 बजे से
स्थान – निवास संजीव कुमार गुप्ता जी
पता – मो० ब्रह्मपुर , अनेजा जी की कोठी के पीछे, मोर वाली बिल्डिंग के सामने, बदायूं।
श्री सुंदर काण्ड कमेटी ,बदायूं विगत कई वर्षों से भक्तगणों के घर-घर पहुंच कर श्री सुंदर काण्ड जी का पाठ बिना किसी पारिश्रमिक के निशुल्क कर रही है 🙏
अगर आप भी अपने यहां श्री सुंदर काण्ड जी का पाठ करवाना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो संपर्क करें।
श्री किशन लाल जी, मोo – 9219101845