***। बदायूं 9 जून शासन के आदेश पर राशनकार्डों के यूनिटों की सत्यापन हेतु ई-केवाईसी करायी जानी है। जिसके पूर्ण किये जाने की अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित हुई है।
राशनकार्ड धारकों को अब हर सदस्य की केवाईसी करवानी होगी। केवाईसी करवाने के लिए राशनकार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर अपडेट करवाना होगा। अगर किसी राशनकार्ड धारक ने यूनिट की केवाईसी नहीं करायी तो वो यूनिट हटा दिया जायेगा। इसकी आखिरी तारीख 30 जून है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य एंव रसद विभाग, के कार्यालय से जनपद में समस्त राशनकार्डों की यूनिटों की कार्डधारकों के सत्यापन हेतु ई-केवाईसी करायी जानी है। जिसके पूर्ण किये जाने की अन्तिम तिथि 30 जून निर्धारित हुई है। ई-पॉस मशीन के माध्यम से कार्डधारकों की ई-केवाईसी कराये जाने तथा सही मोबाईल नम्बर अपडेट कराने का कार्य प्रगतिमान रहेगा। उन्हांने कहा कि जनपद बदायूं के समस्त कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि वह अपने विक्रेता के यहां पर यथाशीघ्र अपना आधार कार्ड एंव राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों/यूनिटों की ई-केवाईसी करा लें साथ ही अपना मोबाईल नम्बर भी ईपॉश मशीन के माध्यम से अपडेट करा सकते हैं।
राशनकार्डधारक के प्रत्येक सदस्य को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। प्रत्येक राशनकार्ड में जितने भी सदस्य होगें विक्रेता के पास जाकर सभी सदस्यों का अगूॅठा ई-पॉश मशीन में लगने के पश्चात् ही ई-केवाईसी पूर्ण मानी जायेगी। शासन द्वारा इस प्रक्रिया से प्रत्येक सदस्य की जांच करवायी जा रही है, जो भी कार्डधारक ई-केवाईसी नहीं करवायेगा उनकी जांच सम्बन्धित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से करवाये जाने के उपरान्त ई-केवाईसी न कराये जाने की दशा में तथा यूनिट गलत पाये जाने की दशा में राशनकार्ड से नाम हटा दिया जायेगा। बता दें कि जिले मे सैकड़ो ऐसे राशनकार्ड धारक है जिनके परिवार के सदस्य की मृत्यु हो चुकी है फिर भी वो अभी तक उनके यूनिट का राशन ले रहे हैं। अब हर यूनिट की केवाईसी होने के चलते उन्हीं लोगों को राशन मिलेगा जो अपनी केवाईसी कराएगा। केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 30 जून निर्धारित की गई है। प्रदीप प्रजापति।