1:34 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बांकेबिहारीजी के दर्शनों को श्रृद्धालुओं का उमड़ा हुजूम, हर तरफ राधे राधे

।******///////वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार की सुबह से ही भक्तों का भारी हुजूम दर्शन के लिए उमड़ पड़ा। ऐसे में उमसभरी गर्मी और भीड़ के दबाव में बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों की हालत बिगड़ती रही। पसीने से तरबतर श्रद्धालुओं का हुजूम मंदिर की ओर बढ़ता ही जा रहा है।
पुलिस के बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोके जाने से हालात बिगड़ने लगे। जैसे ही बैरियर खुलता तो श्रद्धालुओं की दौड़ मंदिर की ओर शुरू हो जाती। ऐसे में बुजुर्ग, महिलाओं और बच्चों की हालत बिगड़ती रही।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में रविवार को सुबह मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए पहुंच गई। मंदिर के पट खुले तो भक्तों का हुजूम दर्शन के लिए मंदिर प्रांगण में उमड़ पड़ा। बाहर कड़ी धूप और नंगे पैरों से मंदिर की ओर बढ़ते श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ रही थी। लेकिन, बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोके जाने पर उन्हें कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बार-बार बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका जाता तो सिर पर तेज धूप और तपती धरती पर नंगे पैर श्रद्धालुओं का खड़ा होना मुश्किल हो रहा है।
सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के लिए दिनभर पसीना बहाते रहे। लेकिन, मंदिर सेवायतों की हठधर्मिता के कारण श्रद्धालुओं का ठहराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। जिसके चलते मंदिर के अंदर और बाहर श्रद्धालुओं को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।