2:22 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

सरस्वती देवी शिशु मंदिर विद्यालय में बैठक का आयोजन

सरस्वती देवी शिशु मंदिर विद्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संस्कार भारती की जिला कमेटी के बाद पूर्व घोषित नगर कमेटी गठित की गयी।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष संस्कार भारती ब्रज प्रांत संजय गोयल एवं प्रांतीय मंत्री अनिल राज की देखरेख में पूर्व घोषित जिला कमेटी को मजबूती प्रदान करने के लिए नगर कमेटी का गठन किया गया।
इस नगर कमेटी में डॉ उमा सिंह गौर को अध्यक्ष, अशोक सक्सेना उपाध्यक्ष, मीरा सिंह एड. को महामंत्री शशांक रायजादा को सह महामंत्री विनोद सक्सेना बिन्नी को कोषाध्यक्ष सीमा मिश्रा को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया । इनके अतिरिक्त पंकज शर्मा संगठन मंत्री, ईशांक सिंह अरोरा सह संगठन मंत्री बने तथा सरला चक्रवर्ती को मीडिया प्रभारी बनाया गया। योगेंद्र मौर्य को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया । वरिष्ठ साहित्यकार अशोक खुराना को संरक्षक बनाया गया। बता दें कि अशोक खुराना संस्कार भारती ब्रज प्रांत में कई वर्षों से संरक्षक पद का निर्वहन कर रहे हैं अब वह प्रांतीय संरक्षक के साथ-साथ नगर कमेटी के संरक्षक पद का भी निर्वहन करेंगे। बैठक में डॉ. मदनमोहन लाल, आर्येंद्र प्रकाश, डॉ.गीतम सिंह व संजीव सक्सेना आदि उपस्थित रहे।