2:24 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

दीवार के मलवे में दवकर किसान सुरजपाल की मौत

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना सिविल लाइन क्षेत्र के गांव सोवरनपुर में तेज आंधी और बारिश के चलते खेत पर निराश्रित पशुओं से फसल रखवाली कर रहे किसान सूरजपाल 40 देर रात्रि आई तेज आंधी और बरसात से बचाव के लिए किसान घर की ओर भागे गांव में एक दीवार का सहारा लिया वहीं दीवार गिर गई दीवार के मलवे में दवकर किसान सुरजपाल की मौत हो गई जब कि रुपेन्द्र घायल हो गया है