सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
खेत पर मक्का की फ़सल की रखवाली करने गये किसान की धारदार हथियार से वार कर किसान की हत्या परिजनों में मचा कोहराम
मामला थाना विनावर क्षेत्र के गांव रफियाबाद का मजरा बगुलीनगर निवासी किसान मुलायम सिंह पाल की देर रात्रि हत्या कर दी गई है सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा गया