2:19 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हरीनगला मे निजी नलकूपों में हो चोरियों से किसान परेशान

सिलहरी से पीएस पटेल की रिपोर्ट
थाना कुंवरगांव क्षेत्र के गांव हरीनगला मे गांव के दिनेश यादव,हरपाल सिंह यादव,आदि आधा दर्जन किसानों के निजी नलकूपों में नकब लगाकर नलकूपो में रखे स्टार्टर,केविल, हेल्पर,अन्य विधुत उपकरण चोरी कर लिये है निजी नलकूपों में हो चोरियों से परेशान किसानों ने वताया लगातार हो चोरियों की शिकायतें करने के वाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है