2:15 pm Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

धूमधाम से मनाया द्वितीय बड़ा मंगलवार,किया चालीसा का पाठ

धूमधाम से मनाया द्वितीय बड़ा मंगलवार,किया चालीसा का पाठ

बिल्सी। तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर पर जेष्ठ माह का द्वितीय बड़े मंगलवार को नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के सेवादारों द्वारा श्री बालाजी महाराज का चोला चढ़ा कर धूमधाम से मनाया। इससे पहले यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। बाबा को भोग लगाया गया। उसके बाद यहां हनुमान चालीसा पाठ किया गया। बाबा के भक्त बताते है कि कलयुग में भगवान श्रीराम भक्त हनुमान ऐसे साक्षात और जाग्रत देव हैं जो थोड़ी सी पूजा से जल्दी प्रसन्न होकर अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं। हनुमान जी की उपासना से सुख, शांति, आरोग्य एवं लाभ की प्राप्ति होती है। नकारात्मक शक्तियां भी हनुमान जी के भक्तों को परेशान नहीं करती। इस मौके पर सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक, रितिक, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर नगर के बंबा चौराहे के निकट स्थित शिव शक्ति भवन मंदिर और गुधनी खौं‍सारा स्थित बलदेव धाम पर भी बाबा का श्रृंगार कर प्रसाद का वितरण किया गया।