9:16 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

सीकरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में सीकरी टीम ने बिसौली को 115 रन से हराया

आसफपुर – बीते शुक्रवार को स्थानीय खेल जगत के प्रेमी एवम कप्तान अमन खान के सौजन्य से एक दिवसीय सीकरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ ।
इस दौरान क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सीकरी बनाम बिसौली के बीच खेला गया जिसमें सीकरी टीम ने बिसौली को 115 रन से हराकर अव्वल दर्जे की जीत हासिल की ।
इस एस पी एल 2024 क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ क्षेत्र के पुराने राजघराने से ताल्लुक रखने वाले डॉक्टर तारिक मियां , आस मोहम्मद , राहुल यादव , श्याम सिंह सागर , श्याम सिंह पाल ने फीता काटकर किया ।
इस अवसर पर पुराने राजनैतिक खानदानी कुक्की यादव , टीटू यादव , धीरेंद्र यादव , यशपाल सिंह , बटनी खान , सूबेदार खान , जयवीर सिंह यादव , नेत्रपाल सिंह , यशवीर यादव , भूरे यादव , पम्मू ठाकुर , कल्लू खान , मोहित शर्मा , अमरीश शर्मा आदि ने खेल के अखाड़े में अपने कीमती समय का योगदान किया ।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर टीम के कप्तान अमन खान ने खेल जगत के सभी खिलाड़ियों व दर्शकों का आभार व्यक्त किया ।