8:43 pm Monday , 24 February 2025
BREAKING NEWS

मदर एथीना स्कूल में विगत आठ दिनों से आयोजित ‘समर कैंप 2024’ का आज भव्य समापन समारोह किया गया

मदर एथीना स्कूल में ‘समर कैंप 2024’ का भव्य समापन समारोह
मदर एथीना स्कूल में विगत आठ दिनों से आयोजित ‘समर कैंप 2024’ का आज भव्य समापन समारोह किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात् कश्मीरी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य कत्थक एवं बांस नृत्य के पश्चात् अंग्रेजी लघु-नाटिका तथा विज्ञापन प्रसारण की अतुलनीय प्रस्तुति के साथ-साथ योगा एवं ताय-क्वॉन-डो की अद्भुत, अनोखी एवं रोमांचकारी प्रस्तुति के माध्यम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा अत्यंत मधुर गायन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में विविध प्रकार के प्रशिक्षणों के माध्यम से रचित कृतियों एवं कौशलों की वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मेंहदी, रंगोली, आर्ट एंड क्राफ्ट, हस्तकला, शिल्पकला, काष्ठकला, सिलाई-कढ़ाई, इनडोर, आउटडोर गेम्स, रोबोटिक्स, ऑन्ट्रोप्रोन्योरशिप, नृत्य, संगीत, योगा, ताय-क्वॉन-डो, पाक-कला एवं मीडिया आदि के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।
विद्यालय की निदेशिका महोदया चयनिका सारस्वत ने इस अवसर पर बताया कि दिन-प्रतिदिन बदलते आधुनिक परिवेश में बढ़ते हुए बच्चों को नवीनतम एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण व्यावहारिक कौशल एवं प्रशिक्षण के माध्यम से ही अधिगम की प्रक्रिया से जोड़ा जा सकता है। अतएव हम प्रतिवर्ष बच्चों के लिए उनकी रूचि अनुसार एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों के साथ नवीन से नवीनतम प्रयास करते हुए ‘समर कैंप’ का निःशुल्क आयोजन करते हैं ताकि बच्चों के शारीरिक, मानसिक, व्यावहारिक एवं चहुँमुखी ज्ञान में अभिवृद्धि हो सके और यह क्रम अनवरत् जारी रहेगा।