11:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उझानी अस्पताल में लगा वाटर फ्रीजर दुकानदारों की मोज़ा ही मोज़ा

***/////***** मरीज , तीमारदार कम स्टेशन रोड के दुकानदार पीते हैं ठंडा पानी।****** उझानी बदायूं 31 मई 2024। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे वाटर फ्रीजर ( ठंडे पानी की मशीन ) से मरीज व तीमारदार तो कम पानी पीते हैं, इसके लगने से स्टेशन रोड के दुकानदारों की मोज आ गई। वह पूरे दिन भीषण गर्मी में फ्रीजर का शुद्ध पानी पी रहे हैं। बताते हैं कि अस्पताल के आसपास के दुकानदारों ने वाटर जग मंगाने ही बंद कर दिए हैं। जब गर्मी सताएं या गला तर करना हो तो सामने से बोतल भरकर मंगा लेते हैं। अस्पताल कर्मचारियों ने बताया कि तड़के से ही लोग ठंडा पानी भरने को लाईन लगा देते हैं। पानी जैसी चीज़ को कौन मना करें। ओर तो ओर कुछ दुकानदारों ने तो वाटर जग भरना शुरू कर दिया है। फ्रीज़र है कि सुबह से रात तक चलता ही रहता है, अस्पताल में तो दो बजे के बाद गिने-चुने मरीज ही एडमिट रहते हैं। राजेश वार्ष्णेय एमके