मोदी जी की मौन साधना के आड़ में कुछ लोग कर रहे हैं सनातन का विरोध,ऐसे लोग पूरी तरीके से मानसिक विछिप्त __ उज्ज्वल आज बदायूं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में मोदी जी के 30 मई से लेकर 1 जून तक के मौन साधना को लेकर एक प्रेस वार्ता विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष श्री नीरज रस्तोगी जी के आवास पर हुई प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिला अध्यक्ष श्री नीरज रस्तोगी जी ने कहा कि सनातन का विरोध कई राजनीतिक पार्टियों का एजेंडा बन गई है विश्व हिंदू परिषद बदायूं के जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता ने कहा जो लोग मोदी जी की मौन साधना का विरोध कर रहे हैं वह केवल मौन साधना का विरोधी नहीं वह लोग मोदी का विरोध करते-करते मौन साधना की आड़ में मुख्य रूप से सनातन का विरोध कर रहे हैं लेकिन भारत का हिंदू समाज सनातन का विरोध अब नहीं सह सकता इसलिए लोगों को सनातन के विरोध करने से बाज आना चाहिए। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष श्री देवकीनंदन शर्मा जी ने कहा की मौन साधना हिंदू आस्था का हिंदू विचारधारा का एक अभिन्न अंग है जिला मठ मंदिर प्रमुख श्री राजीव जोहरी जी ने कहा की हम लोग मौनी अमावस्या को भी मौन साधना करते हैं मौन साधना करने से करने से हम ईश्वर से एकाग्रचित होकर ईश्वर में लीन होने की यह कला है जो हिंदू विचारधारा का सनातनियों का एक अभिन्न अंग है बैठक में बदायूं नगर अध्यक्ष श्री ऋषि वर्मा जी नगर मंत्री राजेश सपरा जी , साप्ताहिक मिलन प्रमुख श्री शुभम रस्तोगी जिला प्रचार प्रमुख मयूर गुप्ता जिला विशेष संपर्क प्रमुख नीरज शर्मा जी एवं कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी मयूर गुप्ता ने दी