आज दिनाक 29.05.24 को कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी बदायूं के मलेरिया निरीक्षक मोनिका सिंह एवं डॉ पूजा भदौरिया के द्वारा शहरी क्षेत्र बदायूं पक्का बाघ,हसन घेर, जालंधरी सराय के सभी नाले-नालियों एवं गड्ढों में लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव कराया गया।