सस्नेह निमंत्रण…
आदरणीय सम्मानित पत्रकार साथियों,
आपको सर्वप्रथम हिन्दी पत्रकारिता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं। आपको अत्यधिक हर्ष के साथ निमंत्रित करना है कि हिन्दी पत्रकारिता दिवस (30 मई) पर जनपद बदायूं के विभिन्न पत्रकार संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में प्रथम बार ” सामूहिक पत्रकार गोष्ठी एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर आप सभी पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित हैं। कृपया अपना बहुमूल्य समय निकालकर कार्यक्रम में पधारकर अपने ही कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें। धन्यवाद
कार्यक्रम विवरण…
“सामूहिक पत्रकार गोष्ठी एवं वरिष्ठ पत्रकार सम्मान समारोह”
दिनाँक: 30 मई, दिन: गुरुवार, समय: सायंकाल 04 बजे से 06 बजे तक
स्थान: दिल्ली पब्लिक स्कूल का एयरकंडीशन हॉल, आवास विकास, बदायूं
मुख्य अतिथि: समस्त वरिष्ठ पत्रकारगण
(कार्यक्रम उपरांत समस्त पत्रकार बंधुओं के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी रखी गई है)
समस्त पत्रकार बंधु सादर आमंत्रित हैं। कृपया अपनी ओर से भी अन्य पत्रकार बंधुओं को भी आमंत्रित कीजिएगा। धन्यवाद
निवेदक एवं आयोजक…
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, उ.प्र. (एनयूजे) बदायूं इकाई
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, उ.प्र. (जीपीए) बदायूं इकाई
ऑल इंडिया रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) बदायूं इकाई
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, (उ. प्र.) बदायूं इकाई
उ. प्र.जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) बदायूं इकाई