8:31 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बदायूं- +इंदिरा चौक- चौबे मोहल्ला – भरत मिलाप गली की सारी रात लाइट बंद

बिजली विभाग की लापरवाही
बदायूं- बिजली विभाग की लो वोल्टेज से परेशान पूरे शहर है रात आर्य समाज चौक स्थित ट्रांसफार्मर से केवल फॉल्ट होगा टुकड़े-टुकड़े होकर जमीन पर गिर गई जिससे मोहल्ला चौबे भरत मिलाप गली की सारी लाइट बंद हो गई मोहल्ले के लोगों के द्वारा लगातार संबंधित अधिकारियों को फोन किया गया परंतु किसी भी अधिकारी के द्वारा लाइट सही नहीं कराई गई और पब्लिक को पागल बनाते हुए फोन पर 15-15 मिनट का अबशासन देते रहें दूसरी और पब्लिक के द्वारा पनबाडिया बिजली घर का घेराव किया गया दूसरी ओर लोतानपुरा में भी बिजली के तार टूट कर सड़क पर गिर गए इंदिरा चौक की पब्लिक भी बिजली विभाग के खिलाफ परेशान रही बीरमपुर में भी तार टूटने से लाइट हुई प्रभावित आलात्कारियों ने नहीं दिया ईश्वर ध्यान बंद कमरों में बैठकर फोन कर देते रहे सिर्फ अबशासन गर्मी में जनता रही बेहाल