श्री अशोक कुमार उप्पल डाक्टर साहब जो कि शकूर साउंड सर्विस पर बैठते हैं उनका स्वर्गवास हो गया है। इनका घर पथिक चौक से शिशु मंदिर रोड पर बालाजी टेलर के पास विजयनगर में है। अंतिम संस्कार के लिए दोपहर 1:00 बजे घर से शमशान भूमि लेकर जाना है।