8:15 am Saturday , 1 February 2025
BREAKING NEWS

सिक्के के दो पहलू – Vandana

Vandana
सुख दुःख सिक्के के दो पहलू
एक साथ कभी ना आते हैं
सुख तो नश्वर है जीवन में
यह मैं का भाव जगाता है
दुख तो जीवन का कटु सत्य
यह प्रभु से हमको मिलवाता है
क्यों ना ऐसे कर्म करें
जो सुख दुख से परे रहें
सदा ध्यान रहे प्रभु चरणों में
जीवन भर हम सब सुखी रहें
#सुप्रभात_जिंदगी
#शुभ_दिन