नगर के अजंता स्वीट्स के स्वामी अनिल माहेश्वरी का ह्र्दयगति रुकने से निधन
उझानी बदायूं 25 मई 2024। नगर के स्टेशन रोड मिल कम्पाउन्ड निवासी अजन्ता स्वीट्स के स्वामी अनिल माहेश्वरी का आज ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया।
उनके पुत्र अमित माहेश्वरी ने बताया कि कल रात्रि में भोजन करने के बाद अचानक उनकी तबियत खराब होने के कारण उन्हें नगर के निजी अस्पताल में दिखाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए हायर सेंटर बरेली ले जाने की सलाह दी । जब परिजन उन्हें बरेली के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें देखकर मृत घोषित कर दिया।
अनिल माहेश्वरी अपने पीछे पुत्र अमित माहेश्वरी , सुमित माहेश्वरी, ललित माहेश्वरी को रोता बिलखता छोड़ गए। दिवंगत अनिल माहेश्वरी के भाई जितेन्द्र माहेश्वरी उर्फ बंटू ने बताया कि आज सुबह 11 बजे कछला गंगा घाट पर इनका अँतिम संस्कार किया जाएगा ।
धार्मिक प्रवृत्ति के हंसमुख व मिलनसार व्यक्ति थे अनिल माहेश्वरी।
20 मई को अपने शांति कृषि फार्म पर विशाल भंडारा आयोजित करते वक्त बहुत खुश थे अनिल माहेश्वरी। काफी धार्मिक प्रवृत्ति के इंसान थे अनिल माहेश्वरी। हर साल 20 मई को आयोजित होने वाले भंडारे में सभी आने वालो का हंस हंस कर स्वागत कर रहे थे। ऐसा लगता नहीं था कि इस तरह वह सभी परिवार के सदस्यों को रोता बिलखता छोड़ जाएंगे।
राजेश वार्ष्णेय एमके