8:37 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

बिल्सी पुलिस द्वारा गिरफ्तार

*थाना बिल्सी पुलिस द्वारा 71 किलोग्राम डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये) एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800/- रुपये नगद व घटना मे प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 के साथ 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।*

आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 23.05.2024 को *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा कुल 02 अभि0गण 1. आकाश पुत्र तेजपाल नि0 मोहल्ला जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा 2. भूप सिंह पुत्र स्व0 नत्थू सिंह नि0 ग्राम सिद्धपुर थाना बिल्सी बदायूँ को 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये ) के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

*संक्षिप्त विवरण-* अभि0गण 1. आकाश तथा 2. भूपसिंह उपरोक्त को 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये), एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*पूछताछ का विवरण-* दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम गरीब आदमी हैं। चोरी छिपे डोडा छिलका बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं । जहाँ से आसानी से मिल जाये वहीं से ले लेते हैं । कोई स्थायी जगह व व्यक्ति नहीं है ।

*गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-*
1. आकाश पुत्र तेजपाल नि0 मोहल्ला जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ,
2. भूप सिंह पुत्र स्व0 नत्थू सिंह नि0 ग्राम सिद्वपुर थाना बिल्सी बदायूँ ।

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 220/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनाँक व समय-* मुकईया पुल के पास कस्बा बिल्सी, दिनांक 23.05.2024 समय 09.50 बजे ।

*विवरण बरामदगी-* अभियुक्त के कब्जे से 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये), एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 बरामद होना ।

*अपराध करने का तरीका-* चोरी-छिपे डोडा छिलका बेचकर परिवार का भरण पोषण करना ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- कमलेश कुमार मिश्र प्र0नि0 थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
2- उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
3- कां0 1137 दानवीर थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
4- कां0 1666 अमित कुमार थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।

सोशल मीडिया सेल, बदायूँ। 71 किलोग्राम डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये) एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800/- रुपये नगद व घटना मे प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 के साथ 02 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया ।*

आलोक प्रियदर्शी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूँ के कुशल निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बदायूँ के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी बिल्सी बदायूँ के नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ क्रय/विक्रय/तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत आज दिनांक 23.05.2024 को *थाना बिल्सी पुलिस* द्वारा कुल 02 अभि0गण 1. आकाश पुत्र तेजपाल नि0 मोहल्ला जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ तथा 2. भूप सिंह पुत्र स्व0 नत्थू सिंह नि0 ग्राम सिद्धपुर थाना बिल्सी बदायूँ को 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये ) के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 220/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार अभि0गण को संबंधित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार भेजा गया ।

*संक्षिप्त विवरण-* अभि0गण 1. आकाश तथा 2. भूपसिंह उपरोक्त को 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये), एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800/- रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 के साथ गिरफ्तार किया गया ।

*पूछताछ का विवरण-* दौराने पूछताछ गिरफ्तार अभि0गण द्वारा बताया गया कि हम गरीब आदमी हैं। चोरी छिपे डोडा छिलका बेचकर परिवार का भरण पोषण करते हैं । जहाँ से आसानी से मिल जाये वहीं से ले लेते हैं । कोई स्थायी जगह व व्यक्ति नहीं है ।

*गिरफ्तार अभि0गण का नाम पता-*
1. आकाश पुत्र तेजपाल नि0 मोहल्ला जहांगीराबाद कस्बा व थाना सहसवान जनपद बदायूँ,
2. भूप सिंह पुत्र स्व0 नत्थू सिंह नि0 ग्राम सिद्वपुर थाना बिल्सी बदायूँ ।

*आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 220/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।

*गिरफ्तारी का स्थान, दिनाँक व समय-* मुकईया पुल के पास कस्बा बिल्सी, दिनांक 23.05.2024 समय 09.50 बजे ।

*विवरण बरामदगी-* अभियुक्त के कब्जे से 71 किलोग्राम अवैध डोडा छिलका (अनुमानित कीमत करीब 5,68,000/- रुपये), एक मोबाइल फोन सैमसंग कम्पन्नी, 6,800 रुपये नगद व घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी पिकअप नं0 यू0पी0 24 ए0टी0 -7907 बरामद होना ।

*अपराध करने का तरीका-* चोरी-छिपे डोडा छिलका बेचकर परिवार का भरण पोषण करना ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1- कमलेश कुमार मिश्र प्र0नि0 थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
2- उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
3- कां0 1137 दानवीर थाना बिल्सी जनपद बदायूं,
4- कां0 1666 अमित कुमार थाना बिल्सी जनपद बदायूं ।