बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव रायपुर बुजुर्ग में मुख्य मार्ग पर स्थित सीताराम मंदिर पर 14 मई से चल रही श्रीमदभागवत कथा सप्ताह का सोमवार की रात समापन हो गया। यहां कथावाचक पंडित सूर्यानन्द महाराज ने भागवत कथा का सार सभी विस्तार से समझाया। मगलवार की शाम यहां भक्तों द्वाया एक विशाल भंडारा आयोजित कराया गया। जिसका प्रसाद पाने के लिए यहां श्रध्दालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यहां सबसे पहले भक्तों ने बाबा का भोग लगाकर आरती की। उसके बाद कन्याओं को सहभोज कराया गया। इसके बाद यहां भंडारा शुरु किया गया। इसको सफल बनाने में मंदिर के मंहत जितेंद्रदास महाराज के अलावा सभी ग्रामवासियों का विशेष सहयोग रहा।