बिल्सी। मोहल्ला संख्या छह स्थित एसएम पब्लिक जूनियर हाईस्कूल में समर वेकेशन से पूर्व पीटीएम का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एनसी से कक्षा आठ तक के क्लास टीचर्स ने बच्चों के अभिभावकों से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली। कक्षा पांच के विद्यार्थी अवि के पिता ने बताया बच्चा घर पर कार्य नही करता है। टीचर द्वारा सुझाव दिया गया कि गर्मियों के अवकाश में बच्चे गृहकार्य करने से कतराते हैं। अभिभावकों को उन्हें इस तरह समझाना चाहिए कि वह खेलने के साथ-साथ गृहकार्य को भी खेल की भांति दिनचर्या में रखें। यदि अभिभावक बच्चों को प्रेम पूर्वक समझाए तो प्रत्येक बच्चा समय से गृहकार्य करेगा। कई अभिभावक को सुझाव दिए गए। इसी भांति पीटीएम से पूर्व बस्ता प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बस्ते की साज-सज्जा व गृहकार्य देखा गया। उक्त प्रतियोगिता काफी बच्चों ने बस्तों की साज–सज्जा बहुत ही सुंदर तरीके से की थी। कक्षा आठ से कशिश व अंशिका श्रीवास्तव, कक्षा सात से निधि व यशिका, कक्षा छह से आरती व तैयबा, कक्षा पांच से गौरी दीक्षित व अनन्या, कक्षा चार से कुंज व समर, कक्षा तीन से आयत व गौरव, कक्षा दो से प्रियल व दिव्यांश, कक्षा एक से गुड़िया व शिवी, शिवांश, कक्षा यूकेजी से अभ्यांश और कक्षा एलकेजी से आरुष, कक्षा एनसी से सिफान, नव्या और सुधांशु इन बच्चों के बस्ते बहुत ही सुसज्जित तरीके से देखे गए। इसी प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय अध्यक्ष प्रखर उपाध्याय व विद्यालय प्रधानाचार्य अवनेश कुमार शाक्य ने बच्चों को मासिक परीक्षा में पांच-पांच अंक बढ़ाने के लिए कहा। इस मौके पर प्रशासक अमृतलाल शर्मा, उप प्रधानाचार्य मीनू सोलंकी, फरीन खान, मोहित बाबू, शिवानी मिश्रा, अंजली आदि मौजूद रही।