दो दिन बाद एक साथ मिलेगी पूरे शहर को बिजली।*************************** उझानी बदायूं 21 मई 2024। भीषण गर्मी में नगर की चरमराई विधुत व्यवस्था सुधारने को अधिसाशी अभियंता अश्विनी कुमार वर्मा की पहल रंग लाती नजर आने लगी हे। आज सुबह से बिजलीघर में 5 एमबीए के नऐ ट्रांसफार्मर को लगाने का काम जारी है। दो दिन बाद पूरे शहर को एक साथ बिजली सप्लाई मिलने लगेगी। जिस दिन से गर्मी ने अपना रोद्रं रूप दिखाना शुरू किया है,उसी दिन से बिजली व्यवस्था बैपटरी हो गई है। 75 हजार से ज्यादा आबादी के नगर को एक साथ बिजली सप्लाई मुहैया नहीं हो पाती। ओवरलोडिंग की वजह से एक बार में सिर्फ 50 हजार की आबादी को बिजली नसीब हो पाती है। 25 हजार लोग तरसते हैं। क्योंकि तीनों फीडर एक साथ चलाने पर ट्रासंफार्मर की कमी के चलते सिस्टम हांफने लगता है। उपभोक्ताओं की समस्या को देखते हुए अधिशासी अभियंता अश्विनी वर्मा ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो कल रात एक 5 एमबीए का ट्रांसफार्मर आते ही आज सुबह जेई अमित कुमार के नेतृत्व में कर्मचारी अतुल कुमार, रामप्रकाश रामू, यतेन्द्र कुमार बंटी, नासिर, सुभाष,चंदन, सोहन लाल, आदि ने उसे क्रेन के जरिए लगाना शुरू कर दिया है। जेई अमित कुमार ने बताया कि नऐ ट्रांसफार्मर के लगते ही उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो जाएगा। दो दिन बाद पूरे शहर को एक साथ बिजली सप्लाई मिलना शुरू हो जाऐगी। राजेश कुमार वार्ष्णेय एमके।