10:34 am Thursday , 16 January 2025
BREAKING NEWS

उघैती पुलिस द्वारा 06 गिरफ्तार

*थाना उघैती पुलिस* द्वारा कुल 06 अभि0गण 1. भगवानदास पुत्र राम सिंह, 2. देवपाल पुत्र रामदयाल नि0गण धरैरा थाना उघैती जिला बदायूँ, 3. अवनीश पुत्र गोपीराम, 4. आकाश पुत्र सूरजपाल, 5. विजय पुत्र सोहनपाल तथा 6. सुमित पुत्र शिवराज नि0गण गुगौआ थाना उघैती जिला बदायूँ को अलग-अलग प्रकरण में संज्ञेय अपराध कारित एवं शान्ति व्यवस्था भंग होने के दृष्टिगत अंतर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार समस्त उपरोक्त को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।